बीपी क्यों होता है | बीपी हाई क्यों होता है | BP Kyu Badhta Hai | High BP Kyu Hota Hai | Boldsky

2022-08-03 65

High Blood Pressure: High blood pressure is also known as hypertension or high BP. Blood (blood) is required for all parts of the body to function properly. Blood is sent to all parts of the body through the heart. In the problem of high blood pressure, the blood pressure in your arteries becomes very high.The blood present in the body reaches all the organs through the veins and through this only oxygen, vitamins, minerals and other essential nutrients are delivered to the organs. When the pressure in these veins increases, the condition of high blood pressure begins. Due to the heart pumping blood too fast, the blood flowing in your veins reaches the organs with a lot of pressure. BP Kyu Badhta Hai | High BP Kyu Hota Hai ?

High Blood Pressure in Hindi: हाई ब्लड प्रेशर को हाइपरटेंशन या हाई बीपी के नाम से भी जाना जाता है। शरीर के सभी अंगों को सही ढंग से कम करने के लिए ब्लड (खून) की आवश्यकता होती है। हृदय (हार्ट) के माध्यम से ब्लड शरीर के सभी अंगों में भेजा जाता है। हाई ब्लड प्रेशर की समस्या में आपकी धमनियों में ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा हो जाता है। शरीर में मौजूद ब्लड नसों से सभी अंगों तक पहुंचता है और इसके जरिए ही अंगों को ऑक्सीजन, विटामिन, मिनरल्स और दूसरे जरूरी पोषक तत्व पहुंचाए जाते हैं। जब इन नसों में दबाव बढ़ता है, तो हाई ब्लड प्रेशर (Hypertension in Hindi) की स्थिति शुरू होती है। हार्ट द्वारा बहुत ज्यादा तेजी से ब्लड को पंप करने से आपकी नसों में बहने वाला खून बहुत ज्यादा दबाव के साथ अंगों तक पहुंचता है। एक आंकड़े के मुताबिक भारत में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण लगभग 3 से 4 लाख लोग हर साल जान गंवाते हैं। लंबे समय तक हाई बीपी की समस्या के बने रहने पर आपको हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर की समस्या भी हो सकती है। बीपी क्यों होता है | बीपी हाई क्यों होता है ?

#BPKyuHotaHai

Free Traffic Exchange